GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत उचकागांव थाना क्षेत्र के बालहाता गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद उस युवक को आनन-फानन में परिजनों के द्वारा गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी नाज़ुक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है. एक गोली उस युवक के पीठ में लगी है. बताया जाता है कि एक बाइक पर दो अपराधी सवार थे.
वे लोग उसके समीप पहुंचते ही पीछे से उसे गोली मार दी और भाग निकले. जिसके बाद उसे गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है. इस घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभाव के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT का गठन किया गया है. जिसमें हथुआ एसडीपीओ व मीरगंज इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मीरगंज, थाना प्रभारी उचकागांव व थाना प्रभारी फुलवरिया शामिल हैं.