बाइक सवार अपराधियो ने दुकानदार को मारी गोली ; मौत के बाद सड़क जाम, प्रदर्शन

बाइक सवार अपराधियो ने दुकानदार को मारी गोली ; मौत के बाद सड़क जाम, प्रदर्शन

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कहला विशनपुरा बाजार पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को अपराधियो ने गोली मार दी. गोली लगने से दुकानदार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था मे लोगों ने उसे बरौली पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव निवासी सहदेव भगत का पुत्र शिवकुमार प्रसाद बताया गया है.

वही उसके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. वहीं आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वहीं सूचना के बाद एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी के अलावे सिधवलिया, माधोपुर ओपी, मांझागढ़, गोपालगंज नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुची व हंगामा कर रहे लोगों को समझाने के बाद जाम हटवाया.

ग्रामीणों की मांग थी की अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. इस घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो अपराधी आये व दुकान के काउंटर पर बैठे दुकानदार को गोली मार दी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़