बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से नकद एवं आभूषण समेत ₹3.2 लाख की लूट

बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से नकद एवं आभूषण समेत ₹3.2 लाख की लूट

PATNA DESK – बिहार के औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनाप रोड में चार नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से नकद एवं आभूषण समेत ₹3.2 लाख की लूट कघ घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि वह व्यवसायी दुकान को बंद कर पत्नी व बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में दो बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उसके कनपटी पर पिस्टल सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित धर्मेंद्र कुमार सोनी कनाप गांव का निवासी है.

बताया जाता है कि धर्मेंद्र रोजमर्रा की तरह जेवर दुकान बंद कर शाम करीब 6:45 बजे पत्नी व एक बच्ची के साथ बाइक से घर जा रहा था. जैसे ही वह दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव के पास स्थित साईं मंदिर के पास पहुंचा, वैसे ही दो बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रुकवा दी और बाइक रोकते ही कनपटी पर पिस्टल सटाकर बाइक की डिक्की में रखे लगभग तीन लाख का जेवर एवं बीस हजार नगद रूपये लेकर हसपुरा की ओर फरार हो गये. पीड़ित कारोबारी ने घटना की सूचना हसपुरा व दाउदनगर थाना को दी है.

इस संबंध में दाऊदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि लूट की घटना घटी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लूट की इस घटना को लेकर हसपुरा के व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़