CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित पहिया रेलवे ढाला के समीप से बाइक सवार तीन अपराधियों को दबोचा है. जिनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक मोबाइल एवं चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि रिविलगंज थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान को गुप्त सूचना मिली कि तीन अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने निकले हैं.
इस घटना के बाद उन्होंने टीम बनाकर पहिया रेलवे ढाला के समीप छापेमारी कर बाइक सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिम की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं चोरी की एक बाइक बरामद की गई. बता दें कि बीते दिन भी छापेमारी कर स्कॉर्पियो के साथ एक अपराधी को दबोचा गया.
जबकि अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे थे. वहीं पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 चाकू, 02 मोबाइल बरामद किया है. गिरफतार अपराधी सिवान जिला के हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी खलीफा उर्फ छोटू बताया गया था.