CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत महरूआ नहर के समीप मारपीट के दौरान एक महिला की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि उस दौरान दो बच्ची एवं एक महिला भी घायल हुए हैं. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत के बाद परिवार वालों का आरोप है कि मारपीट कर उनके गले से मंगलसूत्र भी छीना गया है. मृत महिला की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव निवासी परशुराम प्रसाद की 30 वर्ष की पत्नी संगीता देवी उर्फ गुंजा देवी के रूप में की गई है.
वहीं अन्य घायलों में उसकी 4 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी, उसकी मां सुगना देवी, छोटी बहन 16 वर्षीय अंजली कुमारी शामिल है. इस घटना के संबंधित महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह रक्षाबंधन के लिए बीते दिन अपने मायके भेल्दी थाना क्षेत्र के महरुआ गांव आई थी. जहां, पुराने घर से नए घर आने के दौरान बीती रात्रि नहर के समीप दो बाइक सवार चार युवकों के द्वारा उनके साथ मारपीट कर गले से मंगलसूत्र छीना गया है. जिसके बाद घायल चारों को गड़खा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए चारों को छपरा सदर स्थल रेफर किया गया.
जहां सदर अस्पताल ले जाने के दौरान संगीता देवी उर्फ गुंजा देवी की मौत हुई है. जबकि अन्य तीनो घायलों का उपचार चल रहा है. इस मामले में मृत महिला संगीता देवी की बहन अंजली कुमारी के बयान पर भेल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी तीन नामजद सहित चार के खिलाफ प्राथमिक की के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वास्तव में क्या है मामला
ग्रामीण एवं पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला बाइक दुर्घटना का बताया जा रहा है. इस दौरान घटनास्थल से एक बाइक को भी जब्त किया गया है. वही दुर्घटनाग्रस्त एक युवक को भी गड़खा स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया था. जिसके बाद उसे भी छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वही संगीता देवी की मौत के बाद वह युवक फरार हो गया.
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात्रि बाइक के टक्कर के कारण यह घटना हुई है. जबकि परिवार वाले इसे मारपीट कर हत्या और लूटपाट करार दे रहे हैं. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि 112 पर डायल कर उनके द्वारा पहले दुर्घटना की सूचना दी गई थी. जिसके बाद उनके द्वारा क्या बयान दर्ज कराया जा रहा है, उसके आधार पर जांच की जाएगी.