CHHAPRA DESK – छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में बात-बात में बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक की चाकू घोंप-घोंप कर हत्या कर दी गई. मृत युवक जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के डीह शंकरपुर गांव निवासी पारसनाथ राय का 32 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देखनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में गांव के कुछ युवकों के बीच बात-बात में नोकझोंक हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
परिजनों के अनुसार ना तो मामला भूमि विवाद ना ही की पूर्व के विवाद का. गांव के कुछ लड़कों के बीच हुए विवाद में सोनू की चाकू घोंप कर हत्या की गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में डेरनी थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के युवकों के द्वारा ही सोनू की चाकू गोदकर हत्या की गई है. जांच जारी है.