CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के चकशहबाज बांध के समीप टियागो कार पलटने से बारात जा रही एक दर्जन महिलाएं दब कर चोटिल हो गयी. इस घटना में सीएचसी परसा में इलाजरत एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. जबकि दो बच्चे समेत छः लोगो का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक महिला दरियापुर थाना क्षेत्र दरिहरा बजर्मरूआ निवासी चंदेश्वर राय की 68 वर्षिय पत्नी सलेहरी देवी बतायी गयी हैं. जबकि परसा थाना क्षेत्र के दिघरा बांध निवासी उमाशंकर राय की पत्नी 35 वर्षिय राजन्ति देवी,कृष्णा राय 62 वर्ष,शीतलपुर निवासी मंटू राय की पत्नी पौधारी देवी, राजनाथ राय की पुत्री सोनी कुमारी,वही गरखा थाना क्षेत्र दशरथ राय की पुत्री निभा कुमारी बुरी तरह जख्मी हैं. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि परसा थाना क्षेत्र के चकशहबाज निवासी हरेराम राय की पुत्री पुष्पा की गत 7 जून को शादी की उपरांत 8 जून को विदाई सम्पन्न हुई और बुधवार की हरेराम राम की सहोदर भाई कृष्णा राय के पुत्र की शादी मनाईन माई मंदिर में होना तय था. बाराती के लिए महिलाएं सज धज कर उत्सवी माहौल तैयार थी. तभी बराती ले जाने आयी टियागो कार अनियंत्रित हो पलट गयी.घटना के बाद चकसहबाज गांव में उत्सवी माहौल अब परिजनों के रुदन-क्रंदन से गमगीन हो गया.