CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरहियां गांव में बीती रात्रि बारात दरवाजे लगने के दौरान फरमाइशी गीत बजाने को लेकर दो पक्षों में तनाव के बाद जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते शादी विवाह का जनवासा रण क्षेत्र में बदल गया. वही इस मारपीट में दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं. जबकि दर्जनों कुर्सियां तोड़ी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश चर्तुवेदी के दरवाजे पर आई बारात में उसी गांव के कुछ लोगों के द्वारा अहिरान के गाना बजाने को लेकर उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट किया गया.
जिससे एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. उक्त मामले से जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दिया है. बताते चलें कि सेमरहियां गांव निवासी उमेश चर्तुवेदी की पुत्री की बारात जलालपुर के बलहां से आयी थी. बीती रात्रि बारात लगने के बाद उसी गांव के संतोष यादव सहित नौ लोग अहिरान गाना बजाने के लिए जनवासा में हंगामा करने लगे और बरातियों से मारपीट किये.
उस दौरान बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया तो आरोपी घर लौट गये और कुछ देर के बाद 40-50 की संख्या में वे लोग लाठी-डंडा व रॉड लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान आरोपी जनवासा में तोड़फोड़ व लूटपाट भी किये. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.