CHHAPRA DESK – सारण में छपरा नगर निगम के मेयर प्रत्याशी को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ना शुरू हो गया है. सभी प्रत्याशी किसी न किसी तरह वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. क्योंकि यह पहला अवसर है जब मेयर का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में पार्षदों को हाईजैक कर खरीद बिक्री का धंधा भले ही बंद हो गया, लेकिन अब बारी सीधे तौर पर वोटरों को लुभाने की है. जिसमें मेयर प्रत्याशी अपना पूरा दमखम लगाए हुए हैं.
ऐसी स्थिति में छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी रीना यादव के द्वारा बारिश में भीग रात्रि में भी जोर शोर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. संपर्क अभियान के दौरान पूछे जाने पर मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने कहा कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और वह चुनाव जीतने के बाद भी इसी तरह जनता की सेवा के लिए तैयार रहेंगी.
वहीं प्रीतम यादव ने बताया कि जनता अब समझ चुकी है और शिक्षित और सुयोग्य उम्मीदवार पसंद कर रही है. जिस पर रीना यादव पूरी तरह खड़ी उतर रही है और जिस क्षेत्र में भी वह जा रही है वहां की जनता उन्हें जीत का आश्वासन दे रही है. उनके कैपिंग कैंपेनिंग के दौरान काफी संख्या में युवा एवं महिलाएं भी उनके साथ मौजूद रहे.