Chhapra Desk- बालू के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर सारण पुलिस ने जिला परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के साथ संयुक्त रुप से छापेमारी कर बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत भेल्दी थाना क्षेत्र के विभिन्न चेक पोस्ट पर बैरियर लगाकर जांच की गई. इस दौरान बालू लदे 40 ट्रकों को पकड़ा गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि बालू के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर एमवीआई एवं जिला खनन पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. इस छापेमारी में भेल्दी थाना क्षेत्र से बालू लदे 40 ट्रकों को जब्त किया गया. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए 40 ट्रकों के ऊपर 1.4 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका गया. एसपी ने बताया कि अवैध बालू के खनन एवं परिवहन को लेकर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.