CHHAPRA DESK – बालू घाट पर नाविको एवं मजदूर के हित को लेकर गठित जनहित फाउंडेशन के तत्वावधान में नाविकों की एक बैठक सारण जिला के डोरीगंज प्रखंड स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में शामिल नाविकों ने कहा कि जल कर लेकर पूर्व में भी नाव का परिचालन होता रहा है. आज भी हम सरकारी टैक्स देकर पूर्व की तरह नाव को चलाना चाहते हैं. प्रशासन और शासन नाविकों का दोहन और शोषण बंद करे.
बालू माफिया के नाम पर घाटों पर चाय-नास्ता, होटल वाले लोगों पर कहर जारी है. नाविकों को बालू माफिया कहा जा रहा है. वास्तविक बालू माफिया सरकारी अधिकारियों के साथ चाय नास्ता साथ मे बैठ कर करते है. वे सारण जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि नाव का निबंधन करते हुए वैध तरीके से नाव का परिचालन चालू करवाये. नाव को डुबाने और जलाने की प्रक्रिया को बंद करे प्रशासन.
बैठक में शामिल जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, परमहंस राय , दिलीप कुमार राम, रामलखन राय, अवधेश राय, नकुल यादव, प्रभु राय, कुंकुम पंडा, मनोज चौधरी रामप्रकाश राय, शिव विनय कुमार, अशोक महतो दिलीप कुमार पांडेय ओमप्रकाश राय, रामजी राय, राम अवधेश राय, भोला राय, शंभू पासवान, चलाई महतो, मनोज कुमार, सरोज राय, शंकर राय, राकेश कुमार, जालेश्वर महतो, गुरु कुमार यादव मौजूद थे.