बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंदा ; मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, दूसरे युवक की स्थिति गंभीर

बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंदा ; मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, दूसरे युवक की स्थिति गंभीर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत बड़कुरवा पुल के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई वहीं दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जहां मृत युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बख्श बड़कुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष के रूप में की गई. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए उसी गांव का रहने वाला केदार सिंह बताया गया है.

जिसका उपचार फिलहाल गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और रोना पीटना लग गया. वही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस लोगो समझाने बुझाने में लगी हुई है. वहीं दुर्घटना के बाद कुछ दूर जाने के बाद चालक ट्रक सड़क किनारे खड़ी कर भाग निकला.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संतोष सिंह और केदार सिंह दोनों अपाचे बाइक से जा रहे थे. वे लोग घर से जैसे कुछ कदम दूरी पर पहुंचे तभी बड़कुरवा पुल के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. उस दौरान संतोष ट्रक के चक्के में फंस गया और कुछ दूर तक घिसटते चला गया जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. वही बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. वही पुलिस मान-मनौव्वल में लगी हुई है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़