बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 3 वर्षीय शिवानी की मौत ; घर में मातम

बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 3 वर्षीय शिवानी की मौत ; घर में मातम

CHHAPRA DESK –  छपरा जिले में बालू लेकर तेज गति से भाग रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के समीप ही एक बच्ची को रौंद दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत बच्ची छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मकदूमगंज गांव निवासी राजेश राम की 3 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी बताई गई है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता कि वह बच्ची घर के समीप खेल रही थी, तभी तेज गति से बालू लेकर जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया है. इस दौरान लोगों का आक्रोश देखने को मिला.

मकदूम गंज के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन इधर से 400 से 500 ट्रैक्टर बालू ले जाया जाता है और सभी चालक ट्रैक्टर तेज गति से चलाते हैं. जिसके कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. जबकि पुलिस इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देती है.

हालांकि गंभीर स्थिति में परिजन बच्ची को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वही रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

 

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़