https://fb.watch/j2C_-l9JWN/?mibextid=KqmhJm
CHHAPRA DESK – छपरा-आरा पुल बालू लदे ट्रकों एवं ट्रैक्टरों के कारण जहां 24 घंटे जाम से जूझता रहा है. वहीं, आए दिन अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से किसी न किसी की मौत भी होती है. हलचल न्यूज़ आलम यह है कि अगर भूल से भी छपरा सोनपुर एनएच-19 पर पहुंच गए तो आप जाम में 2 घंटे रहेंगे या 4 घंटे इसकी कोई गारंटी नहीं है. ऊपर से धूल की बौछार आपका स्वागत करती रहेगी. यहां पर ट्रकाें की कतार हर राेज लगी रहती है.
ऐसे में आम जनाें का चलना मुश्किल हाे गया है. जिला प्रशासन जाम के मसले पर हाथ खड़ा कर दे रहा है. रांग साइड में ट्रकों की कतार लगी रहती है. जिससे दूसरा लेन भी जाम रहता है. हलचल न्यूज़ स्थानीय लोगों की माने तो यहां पुलिस बालू लदे वाहनों को पास देती है और बस चालक रॉन्ग साइड में घुस गया तो उन्हें बांस कर देती है. जिसका एक वीडियो डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डोरीगंज थाना अध्यक्ष के द्वारा रॉन्ग साइड में घुसे बस चालक की बेरहमी से डंडे से पिटाई की जा रही है और वह चिल्ला रहा है कि सर चोट लग रही है. पैर टूट जायेगा. हलचल न्यूज़ हम मर जायेंगे. मत मारिए, आगे ऐसा नहीं करेंगे. लेकिन उसपर एक दारोगा व सात सिपाही लाठियां बारी-बारी से बरसाते रहे.वह चिल्लाते रहा पर दारोगा और सिपाही उसकी एक न सुनी और गालियां बकते रहे और लाठियां बरसाते रहे. करीब 30 मिनट तक यह खेल चला. बीच रोड पर ऐसा होने से जाम और बढ़ गया. ट्रक चालकों से कोई पूछने तक का जहमत नहीं उठाया.
पुल पर ट्रक चालकों से पुलिस करती है वसूली, पहले दारोगा समेत सात पुलिस जवानों पर हो चुकी है कार्रवाई
छपरा-आरा पुल पर जाम का मुख्य वजह बालू लदे ट्रक बेतरतीब तरीके से ट्रक चालक पुल पर रॉन्ग साइड में घुसकर निकालते हैं. मौके पर मौजूद पुलिस कुछ भी नहीं कर पाती है. हलचल न्यूज़ यहां बता दें कि वहां पर पुलिस द्वारा वसूली की जाती है. 2019 में एक साथ दारोगा और सात पुलिस जवानों को वसूली करते पुलिस कप्तान ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस वजह से 10 दिनों से पुल पर महाजाम लगा हुआ था.
वीडियो बनाने वाले युवकों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा
मौके पर तमाशाबीन बने लोगों में कुछ ने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. बेरहमी से पीटते वीडियाे बनाते देख पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर पीटा. हलचल न्यूज़ कुछ युवकों के मोबाइल से वीडियो डिलिट करा दिया और कुछ भागने में सफल रहे. पुलिस के जवान गंदी-गंदी गालियां बक रहे थे. इसका भी मोबाइल में वीडियो रिकार्ड है.