बालू लदे वाहनों से वसूली में सहायक अवर निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गा’ज ; गि’रफ्तारी के बाद उसी थाने में हुए बंद

बालू लदे वाहनों से वसूली में सहायक अवर निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गा’ज ; गि’रफ्तारी के बाद उसी थाने में हुए बंद

CHHAPRA DESK – बालू लदे वाहनों से वसूली मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बड़ी कार्रवाई की है. वायरल वीडियो की सत्यता जांच के बाद उनके द्वारा मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक प्रतिमा कुमारी के साथ 3 सैप जवानों को गिरफ्तार करवाया है. जिसके बाद उन्हें मुफ्फस्सिल थाने में ही बंद किया गया.

गिरफ्तार सहायक अवर निरीक्षक प्रतिमा कुमारी के साथ मुफ्फसिल थाना के सैप चालक / 5254 घरभरण राम, BSAP सिपाही/ 198 खेम चन्द कुमार एवं BSAP सिपाही/ 72 हरेन्द्र राय शामिल है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमें मुफ्फसिल थाना की पुलिस गस्ती टीम बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर अवैध वसूली करते हुए दिख रही है.

विडियो क्लिप प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने उक्त गस्ती टीम के सभी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबित किया गया है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-615/ 23 दर्ज किया गया है. सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसपी ने जनता से अपील किया है कि किसी पुलिस पदा० / कर्मी द्वारा अवैध वसूली का Audio/ Video प्राप्त होने पर वे उनके मोबाइल फोन-94313229098 पर प्रेषित कर सकते हैं. प्रेषित करने पर उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़