CHHAPRA DESK – सारण जिले के समय एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से दो अपहृत सहित कुल 17 नाबालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. यह अभियान न्यू दिल्ली की मिशन मुक्ति फाउंडेशन, ऋषि अभियान एवं सारण बाल कल्याण समिति (CWC) एवः चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के मढौरा एवं गौरा ओपी क्षेत्र में चलाया गया. जहां से 2 अपहृत सहित 17 नाबालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से मुक्त कराया गया है. हलचल न्यूज़ ने जब इस विषय पर जब इस अभियान में शामिल अधिकारियों से बातचीत की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आया.
जाने क्या है मामला ?
दिल्ली की संस्था मिशन मुक्ति फाउंडेशन बाल मजदूरी, नाबालिग लड़के लड़कियों के अपहरण एवं उनके मुक्ति को लेकर सदैव प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से 4 दिन पहले दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण किया गया है और उन्हें छपरा में किसी ऑर्केस्ट्रा संचालक के द्वारा रखा गया है. इस सूचना के बाद मिशन मुक्ति फाउंडेशन एवं दूसरी संस्था ऋषि अभियान, सारण सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) तथा चाइल्ड लाइन से संपर्क किया गया और एक टीम बनाई गई.
टीम के सदस्यों ने हलचल न्यूज को बताया कि पुलिसकर्मियों की मदद से सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर स्थित विक्टोरिया बाजार से उन दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया, जिनको बंगाल से 4 दिन पूर्व अपहरण किया गया था. इसके साथ ही जांच टीम गौरा बाजार स्थित विभिन्न ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी की. जहां से कुल 15 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है. इस प्रकार अभियान के दौरान कुल 17 नाबालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया गया है.
टीम में यह लोग थे शामिल
अपहृत एवं नाबालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा संचालकों से मुक्त कराने के लिए गठित टीम में मिशन मुक्ति फाउंडेशन के वीरेंद्र कुमार, ऋषि अभियान से अभिषेक पांडे, छपरा बाल कल्याण समिति से सुनील कुमार एवं चाइल्ड लाइन से अखिलेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार, प्रीति कुमारी व अनिषा राय सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे.