बिग ब्रेकिंग : #कोरोना रिटर्न : छपरा में एक पॉजिटिव तो बिहार में मिले आठ पॉजिटिव

बिग ब्रेकिंग : #कोरोना रिटर्न : छपरा में एक पॉजिटिव तो बिहार में मिले आठ पॉजिटिव

CHHAPRA /PATNA DESK- बिहार में एक बार फिर कोरोनावायरस रिटर्न होता हुआ नजर आ रहा है. जहां छपरा शहर से एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. वहीं बिहार में कुल 8 मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर चिकित्सकों के द्वारा घर से बाहर निकलने पर सभी को मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है. बता दें कि छपरा जिले से जो एक पॉजिटिव केस आया है वह छपरा शहर का निवासी है.

 

वह छठ पूजा में घर आया था और फिलहाल पटना में ही कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जब जांच कराया गया तो उसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इस पॉजिटिव केस्ट की पुष्टि करते हुए छपरा सदर अस्पताल प्रशासन ने हलचल न्यूज को बताया कि छपरा जिले से भी एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है लेकिन वह छात्र पटना में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. वहीं पर उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वही छपरा के बाद अररिया जिले से भी एक पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. जबकि अन्य मरीज अकेले पटना से हैं. ऐसी स्थिति में पटना में एक बार फिर कोरोनावायरस रिटर्न हो चुका है. इसलिए ” दो गज दूरी और मास्क है जरूरी” स्लोगन को याद करते हुए एहतियात बरतना सभी के लिए आवश्यक है.

Loading

62
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़