बिग ब्रेकिंग : छपरा के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खोदाईबाग गांव में बम विस्फोट से एक बिल्डिंग हुई ध्वस्त ; कुछ लोगों के मरने की आशंका

बिग ब्रेकिंग : छपरा के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खोदाईबाग गांव में बम विस्फोट से एक बिल्डिंग हुई ध्वस्त ; कुछ लोगों के मरने की आशंका

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत खोदाईबाग गांव में एक बिल्डिंग में बम विस्फोट के दौरान ध्वस्त हो गया. वहीं चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई. हालांकि इस दौरान बिल्डिंग में दबकर एक युवक की मौत हो गई है. लेकिन समाचार प्रेषण तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.

वही बिल्डिंग में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मलबे से लोगों को निकालने के प्रयास में लगी है. बताया जाता है कि खैरा थाना अंतर्गत खोदाई बाग गांव स्थित उस बिल्डिंग में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी.

आज उसी क्रम में पटाखा बनाने के दौरान एक बम विस्फोट कर गया. बताया गया था कि बम इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई और जिसके बाद वह बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ा. देखते ही देखते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई और बिल्डिंग में कई लोग दब गए.

इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर उस पटाखा फैक्ट्री में इतना शक्तिशाली बम कैसे बनाया जा रहा था. बताते चले कि खैरा क्षेत्र में फैक्ट्री में बम बनाने के दौरान विष्फोट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व में भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Loading

26
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़