बिग ब्रेकिंग : छपरा में अनियंत्रित बस ने बारात से लौट रही दर्जनभर महिलाओं को रौंदा ; 3 की मौत, 2 की स्थिति नाजुक

Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बस ने बारात से लौट रही दर्जन महिलाओं को रौंद दिया. जिससे तीन महिलाओं की मौत मौके पर हो गई. वहीं दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही इस दौरान कुछ बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल महिलाओं में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी इस्लाम मिया की पत्नी नूरजहां खातून एवं दूसरी महिला मनाजा खातून बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी महिलाएं शुक्रवार की रात्रि बारात की रस्म अदा करने के बाद एक साथ घर लौट रही थी. उसी बीच एक अनियंत्रित बस ने उन महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया.

जिसके कारण दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं तीसरी महिला की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दरम्यान रास्ते में हो गई. वहीं नूरजहां खातून और मनाजा खातून का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद शादी-व्याह का उत्सव मातम में बदल गया. इस मामले में मशरक थाना अध्यक्ष ने इस हादसे में 3 मौतों की पुष्टि करते हुए इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़