CHHAPRA DESK – सारण जिले से इस समय एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी है. गोली उसके कंधे को चीरते हुए पीठ से होकर निकल गई है. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दारोगा राय चौक से तिनकोनिया माई मंदिर जाने वाले रास्ते में साघ स्थान के समीप हुई है. गोली लगने से जख्मी पुलिसकर्मी मंडल कारा में पदस्थापित है. जोकि कैलाश प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार साह बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज देर शाम मंडल कारा से निकलने के बाद बाइक से वह अपने क्वार्टर जा रहे थे.
उसी बीच तिनकोनिया माई मंदिर से पहले बाइक सवार अपराधियों ने साई स्थान के समीप फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर कर तड़टने लगे. देखते ही देखते यह बात आग की तरफ शहर में फैल गई. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
सूचना के बाद मंडल कारा अधीक्षक राधेश्याम सुमन, सदर डीएसपी, भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचे. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में गंभीर रूप से जख्मी मंडल कारा के पुलिसकर्मी अनुज कुमार की पत्नी का आरोप है कि विजय कुमार सिंह के द्वारा धमकी दिया गया था. उसी की यह करतूत होगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.