बिग ब्रेकिंग : छपरा शहर में बरेली के व्यवसायी से 5 लाख नकद एवं डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण लूट मामले में पटना से अपराधियों की हुई गिरफ्तारी ; एक पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार

बिग ब्रेकिंग : छपरा शहर में बरेली के व्यवसायी से 5 लाख नकद एवं डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण लूट मामले में पटना से अपराधियों की हुई गिरफ्तारी ; एक पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बरेली के आभूषण व्यवसायी से ₹5 लाख नकद, डेढ़ किलो गोल्ड एवं स्वर्ण आभूषण समेत करीब 60 लाख की लूट मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां, पुलिस ने पटना से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक शशि भूषण नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई हुई है, जो कि पुलिसकर्मी बताया जा रहा है.

फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है तथा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. संभवत रविवार 25 सितंबर को पुलिस कप्तान के द्वारा इस बहुचर्चित लूट कांड का पटाक्षेप करते हुए प्रेस वार्ता की जानी है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है.

5 सितंबर की रात्रि 10:00 बजे हुई थी लूट

छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मंडल कारा एवं मंडल कारा अधीक्षक के आवास के समीप 5 सितंबर की रात्रि 10:00 बजे पुलिस लिखी बोलेरो सवार पुलिस के वेश में अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आभूषण व्यवसायी अभिलाष वर्मा का उस समय अपहरण कर लिया था जब वह रात्रि करीब 10 बजे बरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने हेतु टोटो TOTO से छपरा जंक्शन जा रहे थे. जिसके बाद उनके हाथों को बांधने और आंखों पर पट्टी लगाने के बाद बोलेरो में लूटपाट करते हुए उन्हें डोरीगंज थाना अंतर्गत छपरा-आरा पुल के समीप उतार कर फरार हो गए थे.

इस मामले में एसपी के निर्देश पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए छपरा, आरा, भोजपुर और पटना सहित कई जिलों में लगातार छापेमारी कर रही थी. अंततः पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल की और पटना से शशिभूषण नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो कि पुलिसकर्मी बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में किन-किन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और कितना माल बरामद हुआ है, इसकी विस्तृत जानकारी एसपी के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान ही दी जाएगी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़