CHHAPRA DESK – बिहार के छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राजद नेता का फिल्मी स्टाइल में हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया गया है. घटना आज अल सुबह की बताई जा रही है. नाटकीय ढंग से अपहृत राजद नेता छपरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह राजद उपाध्यक्ष सुनील राय बताए गए हैं. हलचल न्यूज. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील राय शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति के समीप कार्यालय सह आवास पर थे.
तभी स्कॉर्पियो से कुछ अपराधी पहुंचे और हथियार लहराते हुए उनके कार्यालय में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया. जिसके बाद उन्हें खींचकर स्कॉर्पियो में बैठा लिया गया और देखते ही देखते सभी अपराधी फिल्मी स्टाइल में राजद नेता का अपहरण करने के बाद फरार हो गए. वहीं अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस सूचना के बाद जहां राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश भर गया.
वहीं जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हलचल न्यूज. वहीं इस घटना के संज्ञान में आते हैं सारण एसपी गौरव मंगला के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं जिले में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि बिहार में राजद और जदयू के गठबंधन की सरकार है, जहां अपराधी प्रतिदिन नए-नए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है.
वही अब राजद नेताओं का भी अपहरण होने लगा है. ऐसी स्थिति में राजद कार्यकर्ताओं का आक्रोश भी जायज है. फिलहाल सूचना के बाद एसआईटी टीम ने राजद नेता के कार्यालय सह आवास पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंडाला है और उनकी बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.