CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में हड्डी लेकर जा रहा पिकअप वैन चालक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया गया. भीड़ ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. घटना बीती रात्रि की बताई गई है. वहीं एहतियात और विधि व्यवस्था को लेकर मृत चालक का पोस्टमार्टम देर रात्रि में ही सदर अस्पताल में कराया गया है.
मृत पिकअप वैन चालक गौरा ओपी क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी 55 वर्षीय जहरुदीन मियां बताया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. हालांकि परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम के दौरान इन्क्वेस्ट में मॉब लिंचिंग में हत्या किए जाने की बात बताई गई है. शव का पोस्टमार्टम देर रात्रि सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा कराया गया है.
क्या है घटना
विदित हो कि गौरा ओपी क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी 55 वर्षीय जमरूद्दीन मियां पिकअप वैन से हड्डी लेकर गौरा ओपी क्षेत्र स्थित हड्डी फैक्ट्री जा रहा था. बीती रात्रि में उनका पिकअप वैन जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर खराब हो गया. जिसके बाद वह पिकअप वैन से उतर कर उसकी जांच कर रहा था.
उसी दौरान पिकअप वैन से दुर्गंध के बाद लोगों ने पिकअप वैन की तलाशी ली तो पाया गया कि उसमें हड्डी भरा हुआ है. जिसके बाद देखते ही देखते वहां असामाजिक तत्वों की भीड़ जुट गई और भीड़ ने उसको पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लेकिन पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड में आते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
परिजनों ने क्या कहा
इस मामले में मृतक चालक के परिवार वालों ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वह हड्डी लेकर गांव स्थित फैक्ट्री के लिए आ रहे थे. जलालपुर थाना क्षेत्र में पिकअप खराब होने के बाद भीड़ द्वारा पीट-पीटकर उनकी हत्या की गई है.