CHHAPRA DESK / अगर आप जल्दबाजी में हैं और बिना हेलमेट पहने बाइक से निकल गये तो आपको जुर्माना नहीं देने पर उठक-बैठक करना पड़ सकता है. करना क्या पड़ सकता है अनेक युवकों ने ऐसा किया भी है. ऐसा ही एक मामला छपरा शहर के दरोगा राय चौक पर देखने को मिला है. जहां बिना हेलमेट पहने अनेक बाइक चालकों को जुर्माना नहीं देने के एवज में उठक-बैठक करना पड़ गया और वह भी सरेआम सड़क पर यह देखकर अनेक लोग सोच में पड़ गए, क्योंकि कुछ युवक सड़क पर ही उठक-बैठक करना शुरू कर दिए.
बाद में पता चला कि सभी युवक बिना हेलमेट के बाइक से निकले हुए थे और चेकिंग में पुलिस ने उन्हें पकड़ा था. हेलमेट नहीं होने का जुर्माना ₹1000 होने के कारण किसी के पास इतने पैसे नहीं थे और उन्होंने बतलाया कि जल्दबाजी में निकल गए हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस ने भी उन्हें जुर्माने के तौर पर सरेआम बीच सड़क पर बैठक बैठक करवा दिया जोकि कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
यह देख बाइक चालक उठक-बैठक करने के बाद जांच में मौजूद पुलिसकर्मियों से अपने बाइक की चाबी लेकर सरपट भाग निकले, जो की चर्चा का विषय बना रहा. वहीं इस घटना को देखने के बाद यह बात शहर में आग की तरह फैल गई और बिना हेलमेट वाले बाइक चालक मुख्य सड़क की बजाय गली कुची से घुमाकर भागते रहे.
बता दें कि आगामी एमएलसी चुनाव एवं शहर में बढे हुए क्राइम को लेकर सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर शहर के सभी चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और प्रतिदिन हजारों रुपए जुर्माने की राशि वसूल की जा रही है. बावजूद इसके लोग बाइक चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग करने में हिचक रहे हैं. जो कि उनके लिए महंगा साबित हो रहा है.