बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत नीतीश की उल्टी गिनती

बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत नीतीश की उल्टी गिनती

CHHAPRA/GAYA DESK – बिहार विधानसभा के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के जीत पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कुढ़नी विधानसभा की जनता और भाजपा के परिश्रमी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत बिहार के महागठबंधन सरकार के अंत की शुरुआत है तथा इस जीत ने विरोधियों के सामने भाजपा की ताकत का भी एहसास कराया है.

उन्होंने कहा कि कुढ़नी की जनता का सूझ-बूझ से किया गया मतदान का परिणाम यह भी बताता है कि कुढ़नी की जनता बिहार के महागठबंधन की सरकार के कुकृत्य को समझ गई है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण के विभिन्न योजनाओं पर अपनी मुहर लगाते हुए बिहार में भाजपा को अपना भविष्य सवांरने और सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने का निर्णय ले चुकी है.

सीग्रीवाल ने कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता को हृदय से बधाई और शुभकानाएं देते हुए कहा कि बिहार में पिछले महीने और इस महीने कुल तीन उप चुनाव हुए. जिसमें दो भाजपा ने जीती और एक किसी व्यक्ति ने अपने व्यक्तिवादी छवि के आधार पर चुनाव जीता. अगर वह व्यक्तिवाद उस चुनाव क्षेत्र में नहीं होता तो उस क्षेत्र से भी भाजपा की जीत निश्चित्त रूप से होती.

वहीं गया लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने कुढ़नी से भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता के अविस्मरणीय जीत पर बधाई दी है तथा कुढ़नी की समस्त जनता और भाजपा कार्यकर्तागण को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद चिराग पासवान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को और अधिक प्रबल करेगा.

श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में शराबबंदी, भ्रष्टाचार, अफसरशाही से जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता अब चिराग पासवान के विजन डॉक्यूमेंट बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ चलने को तैयार है. नीतीश कुमार की पॉलिटिक्स का द इंड है यानि बिहार में उनकी राजनीति खत्म होने की कगार पर पहुंच गयी है. कुढ़नी उसका ही उदाहरण है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति