CHHAPRA DESK – पटना से चलकर तरैया जाने के दैरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का उनके चेहते कार्यकर्ताओ ने अमनौर बाईपास पथ के पास भव्य स्वागत किया. गुरुवार को सरपंच रणधीर कुमार व मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने जोश खरोश के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो का नारा खूब लगा.
जिसके बाद उनका काफिला सूरज सावरिया आई टी आई पहुंचा. वहां भी उनके कार्यकर्ताओ ने अंगवस्त्र फूल माला से स्वागत किया. वे आई टी आई परिसर में जुटे एक एक कार्यकर्ताओ से मिले. उस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप तो देख ही रहे हैं कि बिहार में क्या क्या हो रहा है. जिस प्रकार से बिहार का राजनीतिक परिवेश दिख रहा है, जल्द ही जदयू राजद में विलय कर जाएगी. क्या आप बीजेपी में शामिल होंगे ?
इस पर उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र भर्मण पर हूं, कार्यकर्ताओ से मिल रहा हूं. कार्यकर्ताओं का जैसा सलाह होगा वैसा निर्णय लिया जाएगा. इस मौके पर आई टी आई के निदेशक पप्पू कुमार, मनीष सिंह, विशाल कुमार, अभिषेक सिंह, गुड्डू महतो, दीपक महतो, पंकज तिवारी, श्याम तिवारी, सत्येंद्र राय समेत सैकड़ो युवा मौजूद थे.