बिहार के शिक्षा मंत्री पर गया के बाद छपरा कोर्ट में भी परिवाद दर्ज

बिहार के शिक्षा मंत्री पर गया के बाद छपरा कोर्ट में भी परिवाद दर्ज

CHHAPRA DESK – छपरा कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद के आवेदन पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले बयान पर वेद प्रकाश उपाध्याय, अशोक कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शत्रुघ्न भगत इत्यादि के गवाही पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी छपरा के पास परिवाद दर्ज किया गया. आवेदनकर्ता एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि की शिक्षा मंत्री के बयान से पूरे हिंदू आहत है.

संपूर्ण सनातनो में बिहार सरकार के प्रति आक्रोश है एवं बहुत दुख की बात है कि ऐसे विधर्मी शिक्षा मंत्री पर नीतीश सरकार के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे आहत होकर उन्होंने आज न्यायपालिका में केस दर्ज कराने का काम किया. मौके पर अधिवक्ता ओम शरण, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह, सर्वजीत ओझा, चित्रसेन सिंह सहित अनेक विद्वान अधिवक्ता उपस्थित थे. जिन्होंने रमेश प्रसाद के आवेदन पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी छपरा के पास परिवाद दर्ज कराने का कार्य किया.

गोपालगंज के प्रभारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के विधर्मी शिक्षा मंत्री एवं नीतीश कुमार को सनातनी सबक सिखाने का काम करेंगे. जो प्रभु श्रीराम का नहीं वह किसी का नहीं. पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि सारा कुचक्र रचने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. सनातनी उन्हें माफ नहीं करेंगे. सिवान के भाजपा प्रभारी रंजीत सिंह ने कहा कि, जब तक नीतीश कुमार ऐसे विधर्मी शिक्षा मंत्री को नहीं हटाते, तब तक भाजपा आंदोलन करती रहेगी और बिहार की जनता चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगी.

Loading

32
Court E-paper ब्रेकिंग न्यूज़