बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भाजपाइयों ने जब फूंका पुतला तो होने लगी नारेबाजी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भाजपाइयों ने जब फूंका पुतला तो होने लगी नारेबाजी

CHHAPRA DESK –  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कर्ताओं एवं पार्टी के पद कारियों ने जुलूस एवं प्रदर्शन करके नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की एवं पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि नीतीश की सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई है. उनको गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं.

अविलंब नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया के विधायक जनक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की नैतिकता खत्म हो गई है. 17500 सौ करोड़ का हिसाब उनको देना पड़ेगा. यह जनता का पैसा है. इसकी जांच सीबीसीआई से होगी. नीतीश कुमार जैसे लोगों को जेल में डालना चाहिए. वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार हताश है और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं.

ऐसे मुख्यमंत्री को गद्दी पर बैठने का कोई हक नहीं है. पुतला दहन कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, मुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व अध्यक्ष एवं गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, रामाकांत सोलंकी, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, धर्मेंद्र साह, मंत्री सत्यानंद सिंह, गायत्री देवी, अनु सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा जसवंत, क्षेत्रीय प्रभारी चरणदास, राकेश कुमार सिंह, अंगद कुमार, निशांत राज,

अंकुर श्रीवास्तव, अनूप यादव, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, शत्रुघन चौधरी, ममता मिश्रा, सरिता गुप्ता, नंदन जसवाल, अमरजीत सिंह, ढोलमुल सिंह, गुड्डू चौधरी, अजीत सोनी, त्रिलोकी सिंह, दयानंद पप्पू चौहान, हरेश्वर सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजय सिंह, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे.

Loading

78
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति