बिहार के 13 जिलों में 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के 13 जिलों में 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

PATNA DESK –  राजधानी सहित बिहार के अनेक जिलो में रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बिहार के 13 जिलों में 2 दिनो तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें सारण, पश्विम-पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, पटना, भोजपुर, नालंदा, जमुई, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार है.

वहीं बिहार के सभी जिलों में अधिकांश हिस्सों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है. वहीं छपरा में बीती रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.

मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें. मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे. आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें. ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं.

Loading

68
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़