CHHAPRA DESK – बिहार के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी के द्वारा सारण क्षेत्र के जिलों के अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, थाना की कार्य पद्धति, सोशल मीडिया, पर्व त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं जिला पुलिस के अन्य दायित्व एवं कर्तव्य की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम सारण एसपी डॉ गौरव मंगला, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा एवं गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ गहन समीक्षा की गई.
पुनः पुलिस महानिदेशक के द्वारा सारण क्षेत्र के तीनों जिला सारण, सिवान एवं गोपालगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक के साथ बैठक की गई और थाना के कार्यपद्धति को सरल और पारदर्शी बनाने का निर्देश देते हुए अपराध नियंत्रण को और प्रभावकारी बनाने का निर्देश दिया गया. साथ हीं पुलिस पदाधिकारियों को और सक्रिय होकर कार्य करने का भी निर्देश दिया.
तदुपरांत पुलिस महानिदेशक के द्वारा पुलिस केंद्र सारण में आयोजित पुलिस सभा में भाग लिया गया. पुलिस सभा में तीनों जिला के चौकीदार, सिपाही, हवलदार, सहायक अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक संवर्ग के पुलिस कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. जिनके द्वारा उठाए गए सामूहिक हित के प्रश्नों का जवाब दिया गया और सामूहिक हित के समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण क्षेत्र को निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस उप अधीक्षक सारण, सौरभ जायसवाल,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, सोनू कुमार राय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सिवान, फिरोज आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज, पॉलस्ट कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गोपालगंज, प्रांजल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हथुआ अनुराग कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु साक्षी राय बैठक में शामिल हुए.