Chhapra Desk – बिहार दिवस पर AV संगिनी क्लब द्वारा शहर के कौशल्या कॉलोनी स्थित नूतन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. मौके पर मुख्य अतिथि सारण जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह तथा विशेष अतिथि सारण के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण मौजूद रहीं.कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर किया गया. कार्यक्रम में बिहार स्काउट से आलोक रंजन को राष्ट्रपति से सम्मानित होने पर सभी ने उनका अभिवादन किया.

रुचिका राज को मुख्य अतिथि ने मेकअप आर्टिस्ट के रूप बिहार के नाम पूरे देश में रौशन करने के लिए WONDER WOMAN WORLD AWARD से सम्मनित किया गया. मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा बिहार बदल रहा है और हमें गर्व है कि हम बिहारी हैं. कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों और विशिष्ट अतिथियो को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद छपरा में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओ में मीना सिंह, प्रियंका सिंह (शिक्षिका), पूनम देवी, पूजा कुमारी, पूजा देवी, मंजू देवी, ज्योति कुमारी, आनन्द वर्मा, रंजीत सिंह, प्रभाष रंजन, चंदन सिंह, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद वर्मा, सुभाष राय (झरीमन राय), सुधाकर प्रसाद, मुन्ना राय, डॉ राजेश डाबर, समीर जायसवाल, सुनील कुमार व्यहुत, गोपी किशन, कृष्ण कुमार वैष्णवी समेत अनेक लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन नूतन गुप्ता एवं कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री वैष्णवी ने किया.
![]()
