Gaya Desk – गया बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के द्वारा आज जनजागरूक रथ को किया गया रवाना. इस मौके पर बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के उपाध्यक्ष हृदय यादव,सचिव सुगंध नारायण,प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा और स्टेट कॉर्डिनेटर संदीप कुमार उपस्थित थे. आपको बता दें कि बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के प्रधान कार्यालय पटना से आज प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष हृदय यादव की अध्यक्षता में 4 सदस्य टीम को रथ के साथ रवाना किया गया. जिसके द्वारा जहानाबाद एवं अरवल के सभी प्रखंडों में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 72 के अंतर्गत सभी प्रखंडों में जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जाएगा. उक्त मौके पर श्री यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कि बिहार के 38 जिलों के 534 प्रखंडों में दिव्यांग जनों के बनाए गए समूह को जागरूक करना साथ ही प्रखंड स्तर पर दिव्यांग जनों का जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाना. यह कार्यक्रम आगामी 26 जून 2022 तक इसी तरह से चलेगा और 27 जून 2022 को हेलेन केलर जयंती के दिन सम्राट अशोक हॉल गांधी मैदान में समापन समारोह किया जायेगा. इस मौके पर पीसी राय पूर्णिया जिला अध्यक्ष के साथ सिकंदर कुमार,अभिजीत कुमार और सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे.
साभार – धीरज गुप्ता