Chhapra Desk – बिहार पुलिस एसोसिएशन के सरण जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. जोकि बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय शाखा के पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ है. एसोसिएशन के सारण जिला अध्यक्ष पद पर जिले के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी विजय धर्मेंद्र कुमार का चयन किया गया है. बता दें कि इस पद पर वह निर्विरोध रूप से चुने गए हैं. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर नागेंद्र पासवान का, जिला मंत्री के पद पर नित्यानंद सिंह, संयुक्त मंत्री के पद पर रणधीर कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष के पद पर रंजीत सिंह का चयन किया गया है.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के बाद छपरा नगर थाना परिसर में नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एसोसिएशन की तरफ से नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों की किसी भी समस्या के लिए एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ा है.
वह एसोसिएशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. इस मौके पर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मंजू सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार अकेला, विकास कुमार सिंह, सुजीत कुमार सहित अनेक थानाध्यक्ष एवं एसोसिएशन के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.