Chhapra Desk – बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर सारण एसपी के द्वारा समाहरणालय सभागार में एक जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. जनसंवाद गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, नगर थाना अध्यक्ष, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष, जिला स्तरीय एएलटीएफ के प्रभारी के साथ शहरी क्षेत्र के व्यवसायी संघ, युवा संगठन, छात्र संगठन, शहर के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी शामिल हुए. जिसमें पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु विचार विमर्श किया गया. वहीं आम जनों के द्वारा भी खुलकर पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा गया. जिस पर एसपी के द्वारा विचार विमर्श के बाद पब्लिक की सोंच पर पुलिस को खड़ा उतरने का आश्वासन दिया गया. एसपी ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन पुलिस और पब्लिक के बीच दूरियों को कम करते हुए सूचना के आदान-प्रदान को मजबूत करना है. जिससे कि पुलिस पर आम जनता का विश्वास बना रहे और वह अपनी बातों को खुलकर उनके सामने रख सके.
सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी ने हेलमेट विक्रम कर चलाया अभियान
पुलिस सप्ताह के तहत सारण एसपी के द्वारा शहर में यातायात सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया. हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को उनके द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की सलाह दी गई. वही जिले के अनेक क्षेत्रों में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर उन्हें हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की अपील की गई.
निकाली गई जागरूकता रैली
बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर सरण एसपी संतोष कुमार के द्वारा पुलिस बल के साथ शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके माध्यम से पुलिस पब्लिक के संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया. वहीं सभी लोगों से अपील की गई कि वे पुलिस का भी सहयोग करें.
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस पब्लिक के बीच खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पुलिस सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जहां पेंटिंग प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया गया. वहीं क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया, जो कि पुलिस पब्लिक के बीच खेला गया. इस दौरान विजेता टीम को सील देकर सम्मानित भी किया गया.