बिहार बंद के आह्वान को ले छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी रहा अलर्ट ; जंक्शन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में किया गया फ्लैग मार्च

बिहार बंद के आह्वान को ले छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी रहा अलर्ट ; जंक्शन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में किया गया फ्लैग मार्च

CHHAPRA DESK – बिहार बंद के आह्वान को ले छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी पूरी तरह अलर्ट रहा रहा और जंक्शन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में फ्लैग मार्च किया गया. हालांकि बिहार बंद का कोई असर ना तो छपरा जंक्शन पर और ना ही जिले में देखने को मिला. लेकिन एहतियातन छपरा जंक्शन पर प्राप्त निर्देश के आधार पर पूरी चौकसी बरती गई. छपरा जंक्शन के साथ पुलिस बल ने आउटर तक फ्लैग मार्च कर पूरी सावधानी के साथ निगरानी की.

 

उत्तर में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह एवं जीआरपी प्रभारी ने बताया कि 4 जनवरी को होने वाली एसएससी परीक्षा के एक पाली के रद्द होने की सूचना पर छात्रों के द्वारा बिहार बंद व प्रदर्शन की सूचना उन्हें मिली थी. जिसको देखते हुए पर रेलवे सुरक्षा बल छपरा व जीआरपी छपरा जंक्शन पर चौकसी बरती गई. उस क्रम में भीड़ नियंत्रण के संसाधनों, आंसूगैस गन व A/A के साथ सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रीज़ आदि स्थानों पर गस्त व फ्लैग मार्च किया गया है.

Loading

25
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़