BIHAR DESK – बिहार के बेगूसराय में चौकीदार के द्वारा हथियार लहराने वालों की सूचना पुलिस पदाधिकारियों को दिए जाने से नाराज बदमाशों ने चौकीदार एवं उसके घर वालों को घर से खींच कर पिटाई कर दी. जिसके बाद सभी को जख्मी हालत में भर्ती कराया गया है. बताते चलें कि बेगूसराय में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में शराब पीने और हथियार लहराने की सूचना देना चौकीदार को ही महंगा पड़ गया.
दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर चौकीदार, उसकी पत्नी और छोटे भाई की इतनी पिटाई कर दी कि यह अब अस्पताल में इलाजरत है. घायल चौकीदार समेत परिजनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में यह आरोप है कि चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी दबंग परिजनों ने हाथापाई की है. घटना जिले मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल गांव की है.
बताया जाता है कि मंसुरचक के गणपतौल गांव निवासी अर्जुन पासवान के घर जन्मदिन के मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. उसी में कुछ युवक शराब के साथ हथियार भी लहरा रहे थे. जिसकी सूचना स्थानीय चौकीदार वैजू पासवान ने पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस तब तक हथियार लहराने वाला युवक कहीं भाग गया.
वहीं सूचना देने और पुलिस पहुंचने से नाराज अर्जुन पासवान के परिजनों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की और पुलिस के जाने के बाद चौकीदार के घर में घुसकर चौकीदार उसके भाई और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. फिलहाल घायल चौकीदार व उसके परिजनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वही प्राथमिकी की प्रक्रिया भी चल रही थी.