PATNA DESK – बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया है. एक बार फिर तीनो संकाय में लड़कियों ने ही बाजी मारी है. पूरे देश मे रिजल्ट जारी करने में बिहार एक बार फिर पहले स्थान पर रहा है.
Science : विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 474 अंक प्राप्त कर 94.8% स्कोर किया है, जो कि खगड़िया की रहने वाली है.
Commerce : वाणिज्य संकाय में सौम्या शर्मा एवं रजनीश कुमार पाठक दोनो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 475 अंक प्राप्त कर 95% स्कोर किया है. दोनो ही औरंगाबाद के रहने वाले है.
Arts : कला संकाय में मोहद्देशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 475 अंक प्राप्त कर 95% स्कोर किया है, जो कि पूर्णिया की रहने वाली है.
बताते चले कि 11 फरवरी 2023 तक हुए बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस वर्ष कम 13 लाख 4 हज़ार 586 विद्यार्थी शामिल हुए थे और बिहार से तीनों संकाय में छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया है.