Chhapra Desk – बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने उन्हें याद किया। जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेताओं ने याद करते हुए उन्हें महान संगठनकर्ता बताया. जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि कैलाशपति मिश्र महान संगठनकर्ता। उन्होंने पार्टी के लिए अपना समस्त जीवन न्योछावर कर दिया. उनकी प्रेरणा से भाजपा आगे बढ़ती गई.महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि उन्हें एक पूरी पीढ़ी के नेतृत्व गढ़ने का श्रेय जाता है. अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र अपने आप में एक संगठन थे. वे हमेशा संगठन के बारे में हीं सोचते थे। उनके रिक्त-स्थान को आज तक किसी ने नहीं भरा. उनकी कमी आज भी खलती है. वे एक कुशल संगठनकर्ता थे. उन्होंने अनेक पदों को सुशोभित किया लेकिन कार्यकर्त्ताओं का वे हमेशा सम्मान करते थे.
इस अवसर पर जनसंघ के समय से तथा भाजपा के स्थापना के समय से कार्य करने के लिए शैलेन्द्र सिंह, नरेशु सिंह, प्रभु कुँवर, धर्मदेव सिंह, सभापति राय, जगरनाथ साहू, राजेश्वर शर्मा, शिवनाथ शर्मा, पारस नाथ दास, राजनन्दन पांडेय, वेद प्रकाश उपाध्याय, विनायक ओझा, बच्चा पांडेय, गौतम ओझा,राम नारायण सिंह, सुदामा तिवारी, सुशील गुप्ता, ब्रजेन्द्रबहादुर, गंगोत्री प्रसाद, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश विश्कर्मा, राम बच्चन सिंह, हीरा साह,वंशीधर तिवारी, रमाकांत पांडेय, जनार्दन शास्त्री, रमेश प्रसाद, राघो भगत, राजु सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि को अंगवस्त्र तथा फुल माला से सम्मानित किया गया.श्रद्धान्जलि सभा में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, हरि नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष डाॅ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जिला महामन्त्री शान्तनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मन्त्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, आईटी सेल संयोजक निशांत राज, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अखिलेश कुंवर भोला, अमरजीत कुमार सिंह, पप्पू चौहान, अजीत सोनी, शत्रुघ्न चौधरी, अजय साह,अनुप यादव, विश्वास गौतम, भरथ माँझी, हरेन्द्र सिंह, बद्री सिंह, जितेंद्र सिंह, सुनील सिंह, राजीव तिवारी सहित अन्य नेता मौजूद थे.