बिहार में उपभोक्ताओं के रातों की नींद उड़ा सकती है बिजली की प्रस्तावित दरें ; जाने क्या होंगी बिजली की दर

बिहार में उपभोक्ताओं के रातों की नींद उड़ा सकती है बिजली की प्रस्तावित दरें ; जाने क्या होंगी बिजली की दर

PATNA DESK – बिहार में बिजली विभाग की रात्रि कालीन ऊर्जा की प्रस्तावित दरें उपभोक्ताओं के रातों की नींद उड़ा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिजली विभाग ने अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर की तरह सबसे पहले टाइम ऑफ डे टैरिफ लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसमें रात के लिए बिजली दरें अलग होगी और दिन के लिए बिजली दर अलग होगी.

दिन में सस्ती होंगी सोलर सप्लाई की बिजली, रात में थर्मल पावर से होगी सप्लाई

बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार दिन में सोलर से उत्पादित होने वाली बिजली सस्ती मिलेगी तथा रात में थर्मल पावर से उत्पादित होने वाली बिजली महंगी होगी. इसी हिसाब से बिजली की खरीद कर कंपनी के द्वारा दिन में सस्ती और रात में महंगी बिजली सप्लाई दी जाएगी.

बताया गया कि राज्य में 1.85 करोड़ उपभोक्ता हैं. इसमें 90 से 95 प्रतिशत उपभोक्ता घरेलू हैं. जिन्हें इसका लाभ होगा. वर्तमान समय में राज्य में 7506 मेगावाट बिजली की खपत है. सेंट्रल सेक्टर से बिहार का कोटा 11020 मेगावाट का है.

क्या है टाइम ऑफ डे का फॉर्मूला

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा सोलर से बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके पीछे का तर्क ग्लोबल वार्मिंग और कोयले का सीमित भंडार होना है. इस कारण देश स्तर पर दिन के आठ घंटे (सूर्य की रोशनी रहने तक) 10 से 20 प्रतिशत बिजली सस्ती होगी. रात में थर्मल पावर यानी कोयले से उत्पादन होने वाली बिजली 10 से 20 प्रतिशत महंगी होगी.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़