बिहार में कोविड-19 का बूस्टर डोज भी सभी को मिलेगा निशुल्क ; अब तक 60 या उससे अधिक उम्र के लोगों को ही केन्द्र दे रहा था निशुल्क

Patna Desk – बिहार में कोविड-19 का बुस्टर (प्रीकॉशन डोज) डोज भी अब सभी को निशुल्क मिलेगा. बता दें कि अब तक 60 या उससे अधिक उम्र के लोगों को ही केन्द्र निशुल्क बूस्टर डोज दे रहा था. लेकिन राज्य सरकार की मंजूरी के बाद अब बिहार में 18 वर्ष से ऊपर के सभी निवासियों को निशुल्क बुस्टर डोज लगेगा. अब राज्य सरकार अपने खर्चे से 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के निवासियों को फ्री में बूस्टर डोज लगवायेगी. इसके लिए कैबिनेट ने कुल 1314.15 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति दे दी है. फिलहाल 583.43 करोड़ रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से खर्च की जाने की मंजूरी दे दी गई है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि इसके बाद लगभग 6 करोड़ लोगों को फ्री में बूस्टर डोज लगने रास्ता साफ हो गया है. अब तक 60 वर्ष या उससे अधिक के निवासियों को ही केन्द्र की तरफ से फ्री में बुस्टर डोज लगाया जा रहा था. वहीं 53 आईटीआई में 11 नये रोजगारपरक व्यवसायों में 118 यूनिट शुरु करने के लिये अनुदेशकों के पदों का सृजन और सभी आईटीआई में दो अलोकप्रिय व्यवसाय को बंद करने की स्वीकृति भी दी गई.

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़