बिहार में महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू : राम दयाल शर्मा

बिहार में महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू : राम दयाल शर्मा

CHHAPRA DESK – कुढ़नी उपचुनाव एवं गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा के छपरा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि कुढ़नी से लेकर गुजरात तक भाजपा के प्रति लोगों के विश्वास की जीत हुई है. कुढ़नी में भाजपा प्रत्याशी ने सात दलों के समर्थन वाले महागठबंधन के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी है.

श्री शर्मा ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम बिहार की जनता के मिजाज को प्रदर्शित करता है। बिहार की जनता राज्य में भाजपा की सरकार चाहती है. आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को ही अपना आशीर्वाद देगी. बिहार में महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.

श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. गुजरात में भाजपा की जीत विकास और विश्वास की जीत है. डबल इंजन की सरकार में गुजरात में जो विकास की बयार बह रही है. गुजरात के लोगों ने कांग्रेस के नफरत और आम आदमी पार्टी की मुफ्तखोरी की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है.

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ महामंत्री शान्तनु कुमार, मंत्री गायत्री देवी, मंडल प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रोफेसर के बी सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, अजय मांझी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, चरणदास, गामा सिंह, अनूप यादव, सुशील कुमार सिंह, मुन्ना सिंह कुशवाहा, अभय सिंह, शिवाजी सिंह, भारत मांझी, मनोज प्रसाद, गणेश गोकुल, अजीत सोनी, राजीव कुमार तिवारी, राजेश डाबर, शैलेंद्र सिंह डिक आदि उपस्थित हुए.

Loading

E-paper राजनीति