CHHAPRA DESK – बिहार में शिक्षक भर्ती के सातवें चरण में कक्षा एक से 12 तक के लिए करीब 1.75 लाख शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2022 की फाइल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को भेज दी है. अब वित्त विभाग से फाइल लौटने के बाद शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय उच्चाधिकारियों की बैठक के बाद इसे अंतिम रूप देकर कैबिनेट से स्वीकृति ली जानी बाकी है.
जिसके बाद की प्रक्रिया पूरी होने तक अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा. वित्त विभाग को भेजी गई नियमावली में बीटेट, सीटेट और एसटीईटी के रिजल्ट पर 60 प्रतिशत और शैक्षणिक व प्रशिक्षण योग्यता (मैट्रिक से स्नातकोत्तर, डीएलएड और बीएड तक) 40 प्रतिशत वेटेज का प्रावधान है. प्रस्ताव में यह भी है कि सातवें चरण में शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थियों से केंद्रीयकृत (सेंट्रलाइज) तरीके से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे तथा किस नियोजन इकाई में वे शिक्षक बनना चाहते, इसका ऑप्शन मांगा जाएगा.
नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कमेटी होगी, जो आवेदन की स्क्रूटनी कर अंतिम मेधा सूची तैयार कराएगी. उच्च माध्यमिक स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे अभ्यर्थियों को पांच अंको का वेटेज मिलेगा तथा भूतपूर्व सैनिक की विधवा को मेघा अंक में 10 अंकों का वेटेज मिलेगा.