बिहार में 13 जनवरी तक कोल्ड डे का अलर्ट ; 8 से 9 डिग्री तक गिरा पारा ; गलन से जनजीवन प्रभावित

बिहार में 13 जनवरी तक कोल्ड डे का अलर्ट ; 8 से 9 डिग्री तक गिरा पारा ; गलन से जनजीवन प्रभावित

CHHAPRA DESK- छपरा, सिवान, गोपालगंज सहित बिहार के 22 जिले इस समय शीतलहर की चपेट में है. सरकार के द्वारा भी बिहार में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. पछुआ हवाओं के बहने के कारण जहां तापमान तेजी से गिरा है, वही गलन भी बढ़ गई है. बता दे कि छपरा में भी तापमान लगातार दूसरे दिन भी 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी को भी तापमान 8 डिग्री जबकि 13 जनवरी को तापमान 9 डिग्री रहने की आशंका व्यक्त की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी के बाद ही स्थिति सुधारने की आशंका व्यक्त की गई है. शीतलहर और तेज पछुआ हवाओं के कारण जहां तापमान में गिरावट आई है वही विजिबिलिटी भी कम हुई है. दिन में भी सड़कों पर वाहन चलाने के लिए डीपर का प्रयोग करना पड़ रहा है. सुबह में 20 मीटर से 100 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह रही है. वही संध्या के बाद धुंध-सा नजारा देखने को मिल रहा है.

इस स्थिति को लेकर सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर आठवीं तक कक्षा के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. वही आठवीं कक्षा के ऊपर के क्लास को 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक ही चलाने का निर्देश दिया गया है.

Loading

E-paper