CHHAPRA DESK – बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है. वर्ष 2022 के विदाई पर गृह मंत्रालय के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. जिसमें बिहार के 44 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरण एवं प्रोन्नति दी गई है. इस आदेश के बाद सारण के नये डीआईजी विकास कुमार होंगे तथा गौरव मंगला नये एसपी होंगे. विकास कुमार 2008 बैच के अधिकारी हैं, जो कि इससे पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक सह उप महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवाएं पटना में कार्यरत थे. गौरव मंगला 2013 बैच के हैं, जो कि इससे पूर्व नवादा में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे.
राज्य सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक के रूप में आरएस भट्टी को लाने के बाद अब उनसे सीनियर रहे डीजी आलोक राज के लिए रास्ता तलाश लिया है. आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीजी बनाया गया है. इसके साथ ही कुछ अफसरों को प्रोन्नति के साथ और कई को नए डीजीपी की सलाह के आधार पर यहां से वहां किया गया है. बिहार पुलिस सेवा के चार अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति के साथ नई पदस्थापना मिली है. इसके अलावा वर्ष 2000 बैच के अधिकारी गणेश कुमार को सशस्त्र सीमा बल (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति) के लिए विरमित कर दिया गया है. वह अबतक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु बिहार के पुलिस महानिरीक्षक थे. वहीं पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो अभी पटना में ही इसी कार्यभार में बने रहेंगे. हालांकि उनकी प्रोन्नति डीआईजी में हो गई. आदेश में एक चर्चित नाम विनय तिवारी का है. तिवारी बिहार के तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर सुशांत सिंह केस में बिहार की ओर से जांच के लिए मुंबई जाने पर चर्चित रहे थे.
44 आईपीएस अधिकारियों की सूची और स्थानांतरित जगह
1- आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. अब तक आलोक राज महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर तैनात थे.
2 – पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण का पद दिया गया है. प्रीता वर्मा 1991 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
3 – सुनील कुमार झा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक थे. उन्हें अब तकनीकी सेवाओं का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
4 – पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधांशु कुमार को यातायात का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
5 – मद्य निषेध के पुलिस महानिरीक्षक अमृतराज अब मद्यनिषेध के ही अपर पुलिस महानिदेशक होंगे.
6 – नवप्रोन्नत अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में एमआर नायक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक की भूमिका निभाएंगे.
7. गृह विभाग विशेष शाखा में विशेष सचिव केएस अनुपम के पद को उत्क्रमित कर अपर पुलिस महानिदेशक के तौर पर विशेष सचिव के रूप में विशेष शाखा में ही रखा गया है.
8 – शाहाबाद क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह को प्रोन्नत कर मगध क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.
9 – पी कन्नन अब तक पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण थे. अब वे पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग में जिम्मेदारी निभाएंगे.
10 – आर्थिक अपराध इकाई बिहार के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश त्रिपाठी अब रेल के पुलिस महानिरीक्षक होंगे.
11 – राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस उपमहानिरीक्षक रहे नवल किशोर सिंह अब आधुनिकीकरण के पुलिस महानिरीक्षक होंगे.
12 – पुलिस उपमहानिरीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो बिहार के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक रेल की जिम्मेदारी निभा रहे राजीव रंजन पुलिस महानिरीक्षक (नागरिक सुरक्षा) बनाए गए हैं.
13 – बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक दलजीत सिंह को डकैती निरोध अपराध अनुसंधान विभाग का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
14 – बेगूसराय के पुलिस उपमहानिरीक्षक सत्यवीर सिंह अब आतंकवाद निरोधक दस्ता बिहार के पुलिस उपमहानिरीक्षक होंगे.
15 – गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के उप महासमादेष्टा विकास कुमार को सारण क्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
16 – बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस जमालपुर के समादेष्टा नवीन चंद्र झा को शाहाबाद क्षेत्र (डेहरी ऑन सोन) का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
17. भागलपुर के एसएसपी बाबूराम अब बेगूसराय के पुलिस उपमहानिरीक्षक होंगे.
18 – मुजफ्फरपुर के एसपी जयंतकांत भी प्रोन्नत किए गए हैं. अब वह विशेष सशस्त्र पुलिस (केंद्रीय मंडल) के पुलिस उपमहानिरीक्षक होंगे.
19 – गया की एसएसपी हरप्रीत कौर को विशेष शाखा का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
20 – अपराध अनुसंधान विभाग बिहार के एसपी रहे मोहम्मद अब्दुल्लाह को पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का उपनिदेशक बनाया गया है.
21 – बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11 जमुई के समादेष्टा विनोद कुमार भी प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-उप महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं बनाए गए हैं.
22 – आर एस भट्टी के डीजीपी बनने के साथ यह माना जा रहा था कि मानवजीत सिंह ढिल्लों पटना के एसएसपी नहीं रहेंगे, लेकिन ताजा जारी आदेश के अनुसार उन्हें पुलिस महानिरीक्षक तो बनाया गया लेकिन पोस्टिंग पटना एसएसपी के रूप में ही रखी गई.
23 – अरवल के एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को पदस्थापना की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है.
24 – पटना के साथ मुजफ्फरपुर के रेल एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे प्रमोद कुमार मंडल को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 5 के समादेष्टा के रूप में नियुक्ति मिली है.
25 – रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है.
26 – कैमूर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है.
27 – बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 (डिहरी) और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम की समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है.
28 – गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी बनाया गया है.
29 – मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के एसपी कुमार आशीष को पुलिस अधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर का बनाया गया है.
30 – भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
31 – बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) की जिम्मेदारी निभाएंगे.
32 – नवादा के एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी बनाया गया है.
33 – सारण के एसपी संतोष कुमार को विशेष कार्यबल (प्रशिक्षण) में एसपी बनाया गया है.
34 – औरंगाबाद के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा अब पूर्वी चंपारण के एसपी होंगे.
35 – सुशांत सिंह मर्डर केस के समय चर्चा में रहे आईपीएस विनय तिवारी मद्य निषेध अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी थे. अब मुख्यधारा में वह समस्तीपुर के एसपी की जिम्मेदारी निभाएंगे.
36 – समस्तीपुर के एसपी हृदयकांत को विशेष सशस्त्र पुलिस 2 (डिहरी) का समादेष्टा बनाते हुए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
37 – भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात अब गोपालगंज के एसपी होंगे.
38 – पटना के ग्रामीण एसपी विनीत कुमार रोहतास के एसपी होंगे.
39 – नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना की जिम्मेदारी निभा रहे अमरीश राहुल अब एसपी नवादा की जिम्मेदारी निभाएंगे.
40 – नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना की जिम्मेदारी निभा रहे प्रमोद कुमार यादव अब एसपी भोजपुर की भूमिका निभाएंगे.
41 – निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक मो कासिम अब आईपीएस की भूमिका में होंगे. अब वे नव प्रोन्नत आईपीएस अधिकारी के रूप में अरवल के पुलिस अधीक्षक होंगे.
42 – गया के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को भी आईपीएस कैडर मिल गया है. अब उन्हें बक्सर का एसपी बनाया गया है
43 – आर्थिक अपराध इकाई बिहार के अपर पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर भी आईपीएस में प्रमोट हुए हैं. उन्हें पटना का रेल एसपी बनाया गया है.
44 – अपर पुलिस अधीक्षक विशेष सुरक्षा दल बिहार में पदस्थापित ललित मोहन शर्मा अब आईपीएस के रूप में कैमूर के एसपी होंगे.