GOPALGANJ DESK – बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के चुनाव के लिए होमगार्ड कार्यालय में बुधवार को प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।केंद्रीय पर्यवेक्षक कन्हैया राय ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए दो प्रत्याशी, उपाध्यक्ष के दो पद के लिए दो प्रत्याशी, सचिव के एक पद के लिए दो प्रत्याशी, उप सचिव के एक पद के लिए एक प्रत्याशी, संगठन सचिव के चार पद के लिए चार प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए एक प्रत्याशी और कार्यालय सचिव के दो पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
केंद्रीय पर्यवेक्षक ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद जांचोपरांत नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद उपाध्यक्ष पद पर पप्पू कुंवर व ओमप्रकाश महतो, उप सचिव पद पर ज्ञानप्रकाश राय, संगठन सचिव के पद पर किशुन राम, दारोगा प्रसाद, रंजीत कुमार यादव व उमेश सिंह,कोषाध्यक्ष पद पर नागेन्द्र सिंह और कार्यालय सचिव के पद पर रिंटू कुमार शर्मा व सतवंत कुमार शर्मा निर्विरोध चुने गए. वही दूसरी तरफ मैदान में खड़े अध्यक्ष और सचिव पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी वितरण कर दिया गया.
अध्यक्ष पद के लिए मुन्ना कुमार को कुर्सी और अशोक शाही को मोती का माला तथा सचिव पद के लिए विजय कुमार राय को कप प्लेट व सतीश शाही को चारपाई चुनाव चिन्ह आबंटन किया गया. उन्होंने बताया कि 948 होमगार्ड जवान अपना मत का प्रयोग करेंगे.जिसमे आठ महिला होमगार्ड भी है.मार्च में चुनाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. नामांकन के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक राजेश्वर प्रसाद और सत्येंद्र प्रसाद आदि होमगार्ड जवान उपस्थित थे.
साभार : आलोक कुमार