CHHAPRA DESK – NACO के तत्वाधान में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तहत एकीकृत परामर्श एवं जांच अभियान (ISHTH Campaign) की शुरुआत राज्य के सभी काराओं, पर्यवेक्षण गृहों, सुरक्षित गृहों, विशेष गृहों एवं बाल/बालिका गृहों में किया जा रहा है. एकीकृत परामर्श एवं जांच अभियान के अंतर्गत आज छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित बाल गृह में विभाग के द्वारा कैंप लगाया गया.
जिसमें 37 बच्चों का स्वास्थ्य एवं यौन जनित रोग की जांच डाक्टर मोहमद शाहिद और डाक्टर ज्योति प्रकाश द्वार संचारी रोग पदाधिकारी डाक्टर आर पी सिंह की देखरेख में किया गया. साथ ही सभी बच्चों का एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस ‘बी’ एवं हेपेटाइटिस ‘सी’ की जांच यौन रोग परामर्शी अभय कुमार दास के सुपरविजन में किया गया. परामर्श का कार्य उर्मिला कुमारी तथा जांच कार्य सुशील, अंशु, संजेश एवं शिवनंदन के द्वारा किया गया. वहीं एन जी ओ पार्टनर वाई आर जी के अटल मिश्रा द्वारा सहयोग किया गया. विदित हो कि यह प्रोग्राम 17 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक पूरे बिहार में चलेगा.
इस अभियान के तहत पहले दिन छपरा शहर के बाल गृह एवं अडॉप्शन सेंटर से अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा एवं संचारी रोग पदाधिकारी डॉ आर पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया था. इस प्रोग्राम के अंतर्गत बिहार के जेलों में बंद सभी कैदियों एवं सभी बालक-बालिकाओं का मेडिकल चेकअप, यौन रोग, एंटी नेटल चेकअप के साथ साथ एचआईवी, सिफलिस, हेपिटाइटीस एवं TB का जांच करना है. सारण में इस प्रोग्राम को यौन रोग परामर्शी अभय कुमार दास के पर्यवेक्षण में करवाया जा रहा है. इस प्रोग्राम में डॉ सुचंद्रा के साथ परामर्शी उर्मिला कुमारी, एसटीएलएस राज किशोर, लैब टेक सुशील इत्यादि काम कर रहे हैं.