बिहार : 23 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित

बिहार : 23 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित

CHHAPRA DESK – बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 23 जून को होने वाली सीइटी बीएड -2022 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों की विमर्श के बाद परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया. बीएड सीइटी के नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. सीइटी-बीएड जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित कराने की संभावना है. राज्य के 3500 संस्थानों में 34 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए एक लाख 91 हजार आए थे. राज्य के 11 शहरों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी थी.

Loading

E-paper शिक्षा