बीडीसी सदस्य के भाई को बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर मारी गोली ; स्थिति गंभीर

बीडीसी सदस्य के भाई को बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर मारी गोली ; स्थिति गंभीर

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्म परसा बाजार के समीप मोटरसाइकिल सवार हथियार बंद बदमाशों ने बीडीसी सदस्य के भाई को उनकी दुकान पर चढ़कर गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी दुकानदार को तत्काल इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जख्मी दुकानदार का इलाज डॉक्टर की देख-रेख में चल रहा है.

बताया जाता है गुरुवार की शाम मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार पर बथुआ पंचायत के बीडीसी सदस्य रंजीत गुप्ता के भाई गौरीशंकर प्रसाद अपने मिठाई के दुकान पर बैठ कर दुकान चला रहे थे. तभी एक बाइक सवार 3 अपराधी ग्राहक बन कर पहुंचे और जख़्मी से मिठाई की मांग की. जिसके बाद वह मिठाई देने लगे. तभी बदमाश काउंटर में रखे पैसे निकालने लगे, जिसका विरोध करने पर फायरिंग कर दी. जिससे गोली लगने से वह जख़्मी हो गये. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का महौल कायम हो गया.

वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाश फ़रार होने में सफल रहे. वहीं जख़्मी युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इमरजेन्सी वार्ड में युवक का ईलाज चल रहा है. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वही इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि दो बाइक पर पांच लोग सवार थे. दो गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है.

 

साभार – आलोक कुमार

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़