CHHAPRA DESK-
बीपीएसआरए (बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन) बिहार- झारखंड का द्विवार्षिक अधिवेशन छपरा शहर के साढा स्थित एक पैलेस में किया गया. उद्धाटन सत्र में बिहार सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय, संघ अध्यक्ष दीपक कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री संत कुमार, संजय सिन्हा, भारतीय मजदूर संघ , बिहार, आईएमए सारण सेंट्रल सचिव डॉ आशुतोष रंजन, डॉ राजीव रंजन, अध्यक्ष , केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, ए के घोष, सेक्रेटरी एनएफएसआरयू , तथा अध्यक्ष और संयोजक आयोजन समिति के साथ छपरा यूनिट के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे.
अध्यक्षीय संबोधन के बाद व्यवसायिक सत्र में संत कुमार , महामन्त्री बिहार- झारखंड ने अपना द्विवार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा मुकेश भारतीय , कोषाध्यक्ष ने अपना अकाउंट रिपोर्ट पेश किया. वहीं सभी
सदस्यो ने प्रश्नकाल के उपरांत वर्ष 2023-24 हेतु संगठन संचालन हेतु नई 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया. मनोज कुमार सिंह , अध्यक्ष , बिहार- झारखंड निर्विरोध निर्वाचित हुए. वही श्री संत कुमार पुनः महामन्त्री, बिहार – झारखंड के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. अधिवेशन को सेल्स मार्केटिंग क्षेत्र के अखिल भारतीय संगठन,
नेशनल फेडरेशन ऑफ सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के
राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार एवं बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन बिहार झारखंड के महामंत्री संत कुमार ने संबोधित किया.
दीपक कुमार ने बताया कि भारत मे सेल्स मार्केटिंग क्षेत्र सबसे ज्यादा स्नातकों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है और बिहार- झारखंड में इस क्षेत्र के श्रमिकों के लिए अधिकार और हितों का संरक्षण करने वाला एकमात्र गैर राजनीतिक संगठन बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन , बिहार- झारखंड है.
इस संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन पहली बार छपरा में आयोजित हुआ है. द्विवार्षिक अधिवेशन में विगत 2 सालों में एसोसिएशन के द्वारा किये गए कार्यो का विस्तृत व्यौरा और चर्चा होगा तथा आगामी दो वर्षो में संगठन के कार्यो का एक रूपरेखा तैयार किया जाएगा. सलिल रंजन, छपरा से राज्यकार्यकारिणी सद्यस्य निर्वाचित हुए.
सत्र के अंत मे सजंय कुमार सिंह संयोजक आयोजन समिति ने उपस्थित सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया.