CHHAPRA DESK – बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित की जाने वाली प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों का क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ही उन्हें एंट्री दी जाएगी. जोकि सारण जिला अधिकारी ने जिला स्तरीय बैठक में आदेशित किया है. बता दें कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रूप से सारण समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी प्रेक्षक, स्टैटिक महिला दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 एवं 25 अगस्त को जिला मुख्यालय के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा आयोजन दो पालियों में होगी. पहली पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याहन 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03:30 से अपराह्न 05:30 बजे तक आयोजित होगी. 24 की परीक्षा में 24721 एवं 25 की परीक्षा में 24721 परीक्षार्थियों भाग लेंगे.
गेट पर ही QR-code किया जाएगा स्कैन
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व परीक्षार्थियों की शारीरिक जांचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र पर छपे क्यू आर / बारकोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे.
परीक्षा केंद्र पर लगेगा जैमर व सीसीटीवी
सभी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल जैमर एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के एक दिन पूर्व ही केन्द्रों पर जैमर लगवाने एवं जैमर की सुचारु रूप से कार्य कर रहा है अथवा नही, इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया.
मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर रहेगी रोक
सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाये कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य हो तथा सीट प्लान की एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.
बनाया गया नियंत्रण कक्ष
इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-
06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि को 07 बजे पूर्वाहन से 06 बजे अपराहन तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती आई वी मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर मोबाईल नम्बर- 9304259750 रहेंगी. इसके अलावें जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर -8544411907. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नंबर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा के मोबाईल नंबर-9431800075 पर आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सकता है.